scriptBihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का बड़ा फैसला, जानें चकबंदी वाले गांवों में किसे मिलेगा मुआवजा | land acquisition issues resolved in chakbandi only old documents will be given compensation | Patrika News
पटना

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का बड़ा फैसला, जानें चकबंदी वाले गांवों में किसे मिलेगा मुआवजा

Bihar Bhumi:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भू-अर्जन के दौरान चकबंदी वाले गांवों में हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए अब वास्तविक कब्जाधारी रैयत को ही मुआवजा देने का फैसला लिया है। चाहे वह खतियान या जमाबंदी से मेल नहीं भी खाता हो, अगर उसका दावा प्रमाणित हो। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की ओर से इसको लेकर सभी जिलों के समाहर्ताओं को निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

पटनाJul 17, 2025 / 09:23 pm

Rajesh Kumar ojha

Land Acquisition

जमीन सांकेतिक तस्वीर। ANI

Bihar Bhumi बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने चकबंदी किए गए गांवों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सरकार चकबंदी वाले गांवों में ही खतियान, जमाबंदी और दखल कब्जा अंतर मामले में वहां के वास्तविक कब्जाधारी रैयत को ही मुआवजा देगी। बिहार चकबंदी अधिनियम, 1956 के तहत राज्य के 5657 गांवों में चकबंदी की कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। इसमें से करीब 2158 गांवों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

2158 गांवों में हो चुकी है चकबंदी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 2158 गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बावजूद इसके कई स्थानों पर रैयतों का कब्जा अब भी पुराने सर्वे खतियान (सीएस/आरएस) के आधार पर बना हुआ है। जबकि चकबंदी खतियान एवं पंजी-2 की जमाबंदी अद्यतन हो चुकी है।

पुराने दस्तावेज ही होंगे मुआवजे का आधार

इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे कई मामलों में चकबंदी खतियान, ऑनलाइन जमाबंदी और जमीन पर वास्तविक कब्जा, इन तीनों में मेल नहीं होने के कारण भू-अर्जन के भुगतान में अड़चनें आ रही हैं। इससे विभिन्न विकास परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं। इस स्थिति के समाधान के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि जिस खेसरे या खेसरा अंश का भू-अर्जन किया जा रहा है, उस पर वास्तविक रूप से कब्जा रखने वाले व्यक्ति को ही हितबद्ध रैयत मानते हुए भुगतान किया जाएगा। बशर्ते वह अतिक्रमणकर्ता न हो और उसका दावा पूर्ववर्ती खतियान या उसपर आधारित लेन-देन से प्रमाणित हो।

वास्तविक कब्जाधारी को भुगतान किया जायेगा

जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे मामलों में आत्मभारित आदेश पारित करें, जिसमें स्पष्ट किया जाए कि किन आधारों पर वास्तविक कब्जाधारी को भुगतान किया गया है, भले ही वह खतियान या जमाबंदी से मेल न खाता हो। इस पर विधिक परामर्श भी प्राप्त कर लिया गया है और संबंधित अधिनियमों में संशोधन की प्रक्रिया जारी है। संशोधन की प्रतीक्षा किए बिना फिलहाल यह अंतरिम समाधान लागू किया गया है ताकि विकास कार्यों की गति प्रभावित न हो।

Hindi News / Patna / Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का बड़ा फैसला, जानें चकबंदी वाले गांवों में किसे मिलेगा मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो