15 दिनों के अंदर दो व्यवसायी की हत्या
पुलिस इस घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करती इससे पहले कुछ अज्ञात अपराधियों ने पटना के वीआईपी इलाके वेटनरी कॉलेज मैदान में खेल रहे एक युवक को गोली मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अपराधियों ने 15 दिनों के अंदर दो व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि एक युवक को सरेआम गोली मारकर जख्मी कर दिया।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। परिवार और गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि रमाकांत यादव गुरुवार की शाम को अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे, तभी कुछ अपराधी आए और उनके ऊपर फायरिंग करने लगे। वे संभलते इससे पहले अपराधियों ने रामाकांत यादव को गोली को मारकर भाग गए।
बड़े भाई उमाकांत यादव की भी हुई थी हत्या
परिवार और गांव के लोगों ने जख्मी स्थिति में उनको बिहटा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक रमाकांत यादव पिछले कई सालों से बालू का कारोबार कर रहे थे। हालांकि हत्या के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। रमाकांत यादव के भतीजे और मुखिया राहुल कुमार ने बताया कि 15 साल पहले मेरे पिताजी उमाकांत यादव की भी इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वेटनरी कॉलेज में फायरिंग
पटना पुलिस बालू कारोबारी के हत्यारे की तलाश कर रही थी इससे पहले अपराधियों ने शहर के वीआईपी इलाके वेटरनरी कॉलेज मैदान में फायरिंग कर फरार हो गए। अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग में एक छात्र जख्मी हो गया है। इस घटना के पीछे दो दिन पहले का विवाद बताया जा रहा है। वेटरनरी कॉलेज मैदान की घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर पिछले तीन दिनों से बाहरी लड़कों के साथ विवाद चल रहा था। बाहरी लड़के कॉलेज के लड़के को खेलने में व्यवधान भी डाला करते थे। विश्वविद्यालय प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यहां पर अतिरिक्त सिक्योरिटी गार्डों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी। इसके बाद भी अपराधियों ने गुरूवार को घटना को अंजाम देकर फरारा हो गए।