जयनगर-आसनसोल हफ्ते में 3 दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन
05598 वापसी ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। आसनसोल से बुधवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 1:00 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:20 बजे जयनगर पहुंचेगी।रक्सौल-देवघर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05545/05546 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.05545 रक्सौल से सुबह 5:15 बजे चलेगी और शाम 4:50 बजे देवघर पहुंचेगी.
05546 वापसी ट्रेन शाम 5:50 बजे देवघर से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
इस ट्रेन का रास्ता सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, किउल, जमालपुर और भागलपुर से होकर होगा.
जसीडीह स्टेशन पर ठहराव में बदलाव
श्रावणी मेला के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने जसीडीह स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव 5 मिनट कर दिया है। हालांकि राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत, दूरंतो, जनशताब्दी, पूर्वा, गरीब रथ और हमसफर जैसी प्रमुख ट्रेनों के ठहराव समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इसमें एक-एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा।श्रावणी मेला में चलेगी ये ट्रेनें
3021/13022 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस13029/13030 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस
13185/13186 हावड़ा-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस
13105/13106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस