Pratapgarh News:
प्रतापगढ़ जिले की लीलापुर थाना क्षेत्र के एक बाग में 24 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पौस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बहन की विदाई के कुछ देर बाद भाई ने लगाई फांसी
दरअसल प्रतापगढ़ जिले विक्रम पट्टी के रहने वाले बलराम सिंह के बेटी की शादी थी। शनिवार को दोपहर बाद बेटी की विदाई होने के बाद उसका बड़ा भाई अचानक घर से लापता हो गया। शाम को घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक बाग में फंदे से लटकता हुआ उसका शव पाया गया।
बहन की शादी करने के लिए सूरत से घर आया, विदाई के कुछ देर बाद कर ली आत्महत्या
मृतक अभिषेक कामकाज के सिलसिले में सूरत में रहकर एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। बहन की शादी करने के लिए एक महीने पहले सूरत से वापस घर आया था। बहन की शादी की जिम्मेदारी पूरी करने के बाद सुसाइड कर लिया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अभिषेक ने सुसाइड क्यों किया इसका जवाब किसी के पास नहीं है। Balrampur: सिलेंडर विस्फोट से मकान की छत गिरी नौ लोग घायल, डीएम एसपी ने गांव पहुंचकर जाना हाल
पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा मौत का राज
प्रकरण में लीलापुर पुलिस का कहना है कि युवक के मौत को लेकर घर वाले सुसाइड कह रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले में जांच की जा रही है।