जय प्रकाश पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूंछताछ किया तो कहानी सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। उसने अपनी गाड़ी में ही वाईफाई सिस्टम लगा रखा था। ३१ साल का नटवरलाल फर्जी लोकसेवक बनकर पुलिस अधिकारियों पर रौब गांठता था। उसके द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं को नौकरी के नाम पर झांसा देकर पैसा वसूला जाता था। मामले में आरोपी जय प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।