scriptMahakumbh 2025: महाकुंभ जा रही कार हादसे का शिकार, 4 दोस्तों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख | Mahakumbh 2025 car accident in Pratapgarh killed 4 friends | Patrika News
प्रतापगढ़

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जा रही कार हादसे का शिकार, 4 दोस्तों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Car Accident in Pratapgarh: प्रतापगढ़ में हुए कार हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग घायल हो गए हैं।

प्रतापगढ़Feb 26, 2025 / 12:14 pm

Sanjana Singh

महाकुंभ जा रही कार हादसे का शिकार, 4 दोस्तों की मौत

महाकुंभ जा रही कार हादसे का शिकार, 4 दोस्तों की मौत

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में महाकुंभ जा रही एक कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी, जिसमें चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा रात करीब 3 बजे भुपियामऊ के बबुरहा मोड़ के पास हुआ। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसने घर की दीवार तोड़ डाली, जिससे घर के अंदर सो रहे दंपति भी घायल हो गए।

झारखंड-बिहार के रहने वाले थे श्रद्धालु

कार में सवार सभी श्रद्धालु अयोध्या स्थित राम मंदिर का दर्शन करने आए थे और लौटकर महाकुंभ जा रहे थे। सभी लोग झारखंड और बिहार के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कार चालक को झपकी और कार की स्पीड तेज होने की वजह से यह हादसा हुआ। 

कार में सवार थे 7 लोग

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे की जानकारी मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कार में कुल सात लोग सवार थे। चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Hindi News / Pratapgarh / Mahakumbh 2025: महाकुंभ जा रही कार हादसे का शिकार, 4 दोस्तों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

ट्रेंडिंग वीडियो