सटीक सूचना मिलते ही एसटीएफ ने अपना जाल बिछाया और मंगलवार की दोपहर नैनी इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन जाने वाली सड़क के दाहिने तरफ पार्किंग के पास गांजा लेकर जा रहे ट्रक को रोका। जब इस ट्रक की तलाशी ली गई तो धान की भूसियों से भरी बोरी में गांजा भरा था। एसटीएफ की टीम ने तत्काल ट्रक को कब्जे में लिया। जिसमें से लगभग एक क्विंटल 80 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। इस गंजे की कीमत 45 लख रुपए बताई जा रही है।
तीन तस्कर भी गिरफ्तार
प्रयागराज में की गई एसटीएफ द्वारा अवैध गांजे के खिलाफ कार्रवाई में तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें अदलहाट मिर्जापुर के मोहम्मद आसान पुत्र इब्राहिम खान, अलीपुर जनपद चंदौली के मोहम्मद कैफ पुत्र जमील अहमद और करमा सोनभद्र के मन्नान खान पुत्र सरफराज को पकड़ा गया है।
एसटीएफ की टीम इस तस्करी में जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी है। जल्द ही इस धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।