शाम को पहली बार ड्रोन शो होगा
आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों की एंट्री रोक लगा दी गई है। शाम को पहली बार ड्रोन शो होगा।बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी किन्नर अखाड़ा पहुंची हैं। उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान ममता ने भगवा कपड़ा पहना हुआ था। गले में रुद्राक्ष की माला और कंधे पर भगवा झोला था। यहां उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर से धर्म-आध्यात्म पर बात की। साथ ही उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व अभिनेत्री ने गंगा स्नान किया।
मौनी अमावस्या को लेकर तैयारी शुरू
उधर, मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के सुचारु यातायात और सुरक्षित मूवमेंट के लिए मेला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मेला प्रशासन ने सेक्टर लेवल पर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। सभी एडीएम, एडिशनल एसपी, सीओ, एसडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके कार्यक्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।