scriptरेलवे अस्पताल में पहली बार दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक ख़राब गुर्दे को निकाला गया | For the first time in Railway Hospital, a damaged kidney was successfully removed through laparoscopic method | Patrika News
प्रयागराज

रेलवे अस्पताल में पहली बार दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक ख़राब गुर्दे को निकाला गया

बिना चीरफाड़ के दूरबीन विधि से बहुत छोटे छेदों के द्वारा ख़राब किडनी को 90 मिनट में बाहर निकाल दिया गया यह ऑपरेशन रेलवे हॉस्पिटल में दूरबीन विधि के द्वारा पहली बार सफलतापूर्वक किया गया I

प्रयागराजMar 23, 2025 / 10:29 am

Abhishek Singh



केंद्रीय अस्पताल, नार्थ सेंट्रल रेलवे , प्रयागराज में 57 वर्षीय चंदा देवी प्रतापगढ़ निवासी जिसका दाहिने गुर्दा, बहुत बड़ी पथरी और बार बार सक्म्रण के कारन पूरी तरह ख़राब हो गया थ। जिसके कारणमहिला असहनीय दर्द और बुखार से पीड़ित थी I इस मरीज का सफल ऑपरेशन दूरबीन विधि से किया गया। यह ऑपरेशन डॉ. अभिषेक शुक्ला (मूत्र रोग विशेषज्ञ ) और डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठ सर्जन (उत्तर मध्य रेलवे ) द्वारा किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शभी अहमद के देखरेख में हुआ I

संबंधित खबरें

पूरा ऑपरेशन बगैर चीड़फाड़ के हुआ

खास बात ये है कि यह ऑपरेशन बिना चीरफाड़ के दूरबीन विधि से बहुत छोटे छेदों के द्वारा ख़राब किडनी को 90 मिनट में बाहर निकाल दिया गया यह ऑपरेशन रेलवे हॉस्पिटल में दूरबीन विधि के द्वारा पहली बार सफलतापूर्वक किया गया I

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पारंपरिक ओपन सर्जरी के तुलना में कई लाभ प्रदान करती है जैसे कम दर्द, जल्दी रिकवरी , छोटा निसान , हॉस्पिटल में कम समय तक रहना, कम रक्त स्राव, जल्दी अपने रूटीन काम पर लौटना I
मरीज को काफी समय से गुर्दे में पथरी कि समस्या थी जिसके लिए किसी डाक्टर को न दिखा कर गाव में झाड़ , फुक और झोला छापो के चकरो में फसी थी और इलाज में काफी समय ओर पैसा बर्बाद किया।

मूत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि गुर्दे और उसकी पथरी के समय पर और उचित इलाज के लिए क्वालिफाइड डाक्टर से संपर्क करना ही सही रहता है अन्यथा कई बार अज्ञानता या इलाज में लापरवाही के वजह से मरीज को अपना गुर्दा गवाना पड़ता है

इस ऑपरेशन की सफलता से चंदा देवी के परिवार को बहुत राहत मिली है। सर्जिकल टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए चिकत्सा निदेसक डॉ संजीव कुमार हन्डू ने बधाई दी I

इस ऑपरेशन में वरिष्ट निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अलोक यादव, डॉ प्रगति पाण्डेय और मंजू देवी सोनकर मुख्य नर्सिंग अधीक्षक , वरिष्ट नर्सिंग अधीक्षक हरीश कुमार शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक प्रीती,अभिषेक ग्लैडविन, ड्रेसर अमित शुक्ला,आरती प्रसाद , मनमोहन लाल , हॉस्पिटल असिस्टेंट मूल चन्द, राजेंद्र कुमार तिवारी, रेखा सिंह, लवकुश व रोमेश कुमार,सर्रिफुद्दीन, गीता देवी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I

Hindi News / Prayagraj / रेलवे अस्पताल में पहली बार दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक ख़राब गुर्दे को निकाला गया

ट्रेंडिंग वीडियो