Heatwave in UP: बिजनौर में गिरे ओले तो लखनऊ ने झेली लू की तपिश, 13 जिलों में पारा 40 के पार, हीटवेव अलर्ट जारी
Heatwave in UP: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिन राज्यवासियों के लिए और मुश्किल भरे हो सकते हैं। जानिए क्या कहता है मौसम विभाग।
Heatwave in UP: रविवार को राज्य के 13 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
कई जिलों में दिखेगा लू का असर
बुंदेलखंड और दक्षिणी जिलों में गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने चेताया है कि प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र सहित कुछ अन्य इलाकों में लू चलने की आशंका है। वहीं, सोमवार को गर्मी का असर और ज्यादा दिखा, जब लखनऊ, आगरा, बांदा, उरई और हमीरपुर जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया।
जिले में सोमवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ आई बारिश और ओलावृष्टि ने जहां लोगों को तेज गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है। खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
राजधानी लखनऊ में इस मौसम में पहली बार तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा, जिससे शहरवासी परेशान हो गए। दोपहर के समय धूप इतनी तीव्र थी कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे। जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे चेहरे को ढक कर और पानी की बोतल साथ लेकर निकलते दिखे।
अगले कुछ दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट
बुंदेलखंड का हमीरपुर जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां बीते दिन अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। झांसी भी पीछे नहीं रहा जहां पारा 42.2 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने झांसी समेत कई जिलों में अगले चार से पांच दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राज्य के तापमान में 3 से 5 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के कारण तेज धूप और गर्म हवाएं और अधिक असर डाल रही हैं।
Hindi News / Prayagraj / Heatwave in UP: बिजनौर में गिरे ओले तो लखनऊ ने झेली लू की तपिश, 13 जिलों में पारा 40 के पार, हीटवेव अलर्ट जारी