scriptUPSC Topper: शक्ति दुबे की सफलता की कहानी, प्रयागराज की बेटी ने रचा इतिहास | UPSC Topper Shakti Dubey's success story, daughter of Prayagraj created history | Patrika News
प्रयागराज

UPSC Topper: शक्ति दुबे की सफलता की कहानी, प्रयागराज की बेटी ने रचा इतिहास

UPSC का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें यूपी के छात्रों ने परचम लहराया है।

प्रयागराजApr 22, 2025 / 03:54 pm

Krishna Rai

UPSC TOPPER SHAKTI DUBEY: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे ने परीक्षा में टॉप कर पूरे क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है।
प्रेरणा बनीं लाखों युवाओं के लिए
शक्ति दुबे की सफलता न सिर्फ प्रयागराज, बल्कि पूरे देश के उन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उनकी कहानी यह बताती है कि अगर लगन, मेहनत और निरंतर प्रयास हो, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।
शक्ति की इस ऐतिहासिक सफलता पर परिवार, शिक्षक, साथी छात्र और प्रयागराज वासी गौरव महसूस कर रहे हैं। देश को एक समर्पित और संवेदनशील अफसर मिलने की उम्मीद शक्ति के इस सफर से और प्रबल हो गई है।

Hindi News / Prayagraj / UPSC Topper: शक्ति दुबे की सफलता की कहानी, प्रयागराज की बेटी ने रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो