scriptPublic Holiday: 11 अप्रैल की छुट्टी लेने पर लगातार पांच दिनों तक मिल सकता है अवकाश, देखें पूरी लिस्ट | long weekend in up take one day leave on 11 april and enjoy 5 days off | Patrika News
प्रयागराज

Public Holiday: 11 अप्रैल की छुट्टी लेने पर लगातार पांच दिनों तक मिल सकता है अवकाश, देखें पूरी लिस्ट

अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों और छात्रों के लिए छुट्टियों की सौगात है। अगर आप 11 अप्रैल को अवकाश लेते हैं, तो आपको लगातार पांच दिनों तक छुट्टियां मिल सकती हैं।

प्रयागराजApr 07, 2025 / 09:00 pm

Krishna Rai

public holiday in april
Public Holiday: उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए अप्रैल महीने में छुट्टियों को लेकर अच्छी खबर है। इस महीने एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है, जिसकी प्लानिंग अभी से की जा सकती है। दरअसल, अगर आप 11 अप्रैल को एक दिन की छुट्टी लेते हैं तो 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार, 13 अप्रैल को रविवार है और 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की छुट्टी के साथ कुल 4 दिन का लंबा ब्रेक मिल सकता है। ऐसे में आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं और परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं।

लगातार 5 दिनों की छुट्टी

10 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार होने के कारण सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। 13 अप्रैल को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है, और फिर 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। अगर ऐसे में आप 11 अप्रैल को छुट्टी लेते हैं तो आपको लगातार 5 दिनों की छुट्टी मिलेगी।

क्यों मनाते हैं अंबेडकर जयंती? 

बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है। यह दिन भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मतिथि के रूप में मनाया जाता है, जो 1891 में मध्य प्रदेश के महू में जन्मे थे। उन्हें “संविधान निर्माता”, महान समाज सुधारक, और दलितों के मसीहा के रूप में जाना जाता है।

Hindi News / Prayagraj / Public Holiday: 11 अप्रैल की छुट्टी लेने पर लगातार पांच दिनों तक मिल सकता है अवकाश, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो