script24 घंटे बाद एक्टिव होगा नया सिस्टम, यूपी के इन जिलों में बादल बारिश और तेज हवा का अलर्ट, जानें IMD अपडेट | Alert of cloudy rain and strong wind in these districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

24 घंटे बाद एक्टिव होगा नया सिस्टम, यूपी के इन जिलों में बादल बारिश और तेज हवा का अलर्ट, जानें IMD अपडेट

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में 8 से 12 अप्रैल तक मौसम में बदलाव के संकेत हैं। कई जिलों में लू चलने और तापमान 40 से 50 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। साथ ही हल्की बारिश और तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है। जानिए अपने जिले का मौसम अपडेट!

मुरादाबादApr 07, 2025 / 09:33 pm

Mohd Danish

Alert of cloudy rain and strong wind in these districts of UP

24 घंटे बाद एक्टिव होगा नया सिस्टम

UP Rain Alert Today: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर और बिजनौर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

8 अप्रैल से एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम

8 अप्रैल से प्रदेश में एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे 8 से 12 अप्रैल तक हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। दोनों हिस्सों में 10 अप्रैल तक 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

मंगलवार को गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और आसपास के इलाकों में लू चलने का अनुमान है।

इसके अलावा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कन्नौज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी तापमान 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

तापमान 40 से 50 डिग्री तक पहुंचेगा इन जिलों में

बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कासगंज और एटा में भी तापमान 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

8 से 11 अप्रैल तक यूपी का मौसम

8 अप्रैल : पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। तेज हवाओं के साथ लू चलने की भी संभावना है।
9 अप्रैल : पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। तेज हवाएं और लू की स्थिति बनी रहेगी।

10 अप्रैल : प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती हैं।
11 अप्रैल : पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

प्रयागराज में तापमान में उछाल

रविवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार की तुलना में अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई।
इसी के साथ प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा। दूसरे स्थान पर वाराणसी (40.5℃) और उसके बाद हमीरपुर व फतेहपुर (40.2℃) का तापमान रहा।

यह भी पढ़ें

मुरादाबाद की मंडी समिति के गेहूं क्रय केंद्र में लगी भीषण आग, गेहूं और फाइलें जलकर राख

समुद्री और वातावरण विभाग के मौसम वैज्ञानिक प्रो. शैलेन्द्र राय ने बताया कि राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के चलते प्रदेश में तापमान में वृद्धि हो रही है। सतही हवाओं के कारण लू जैसे हालात बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले 26 और 27 मार्च को भी प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म रहा था, जब तापमान क्रमशः 41.6℃ और 42.0℃ दर्ज किया गया था।

Hindi News / Moradabad / 24 घंटे बाद एक्टिव होगा नया सिस्टम, यूपी के इन जिलों में बादल बारिश और तेज हवा का अलर्ट, जानें IMD अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो