scriptMaha kumbh 2025: प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब, इमरजेंसी क्राउड मैनजमेंट प्लान लागू, जानिए नई व्यवस्था | Maha Kumbh 2025 Crowd gathered in Prayagraj new plan implemented | Patrika News
प्रयागराज

Maha kumbh 2025: प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब, इमरजेंसी क्राउड मैनजमेंट प्लान लागू, जानिए नई व्यवस्था

UP Crime : प्रयागराज में एक बार फिर शाही स्नान से पहले भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ को मैनेज करने के लिए कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं। जानिए नया क्या प्लान लागू हुआ है।

प्रयागराजFeb 09, 2025 / 09:58 pm

Shivmani Tyagi

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रयागराज जंक्शन पर अचानक बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है। अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए सिटी साइड से स्टेशन में प्रवेश करना होगा।

खुसरो बाग से निकाले जा रहे श्रद्धालु

भीड़ की अत्यधिक बढ़ोतरी को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर लिया गया है। यात्रियों को खुसरो बाग से निकाला जा रहा है।

तीन तीन घण्टे तक लग रहा जाम

तीन-तीन घण्टे जाम में फस रहे लोग। लखनऊ लौट रहे एक श्रद्धालु आकाश द्विवेदी ने बताया कि उनकी गाड़ी मलाका गांव के जाम में 3 घंटे से फंसी हुई है। प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं जिससे श्रद्धालुओं को 10 से 15 किलोमीटर पहले ही अपने वाहनों को रोकना पड़ रहा है और संगम तक पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ रहा है।

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम बरतें और धैर्य रखें। सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें और बिना आवश्यक पास के निजी वाहनों का उपयोग न करें। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्थाई पुलों को बंद किया गया है जिसके चलते कई श्रद्धालु भटकते नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रपति भी आ रहीं प्रयागराज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 10 फरवरी को आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। स्नान के दौरान संगम तट समेत प्रमुख घाटों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं को स्नान की अनुमति होगी लेकिन नावों का संचालन रोक दिया गया है। राष्ट्रपति के किले व बड़े हनुमान मंदिर दर्शन के समय वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

माघ मेले से पहले उमड़ा जन सैलाब

माघ पूर्णिमा ( 12 फरवरी ) तक श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि की संभावना है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ सकती है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। महाकुंभ की इस ऐतिहासिक भीड़ में श्रद्धालुओं को संगम स्नान का सौभाग्य मिल रहा है लेकिन अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है।

बढ़ाई गई तैनाती

प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि श्रद्धालु सुगमता से संगम तक पहुंच सकें और सुरक्षित रूप से स्नान कर सकें। रविवार को 1.42 करोड़ लोगों ने स्नान किया और अब तक 42 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब ड्यूटियां बढ़ाई गई हैं

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / Maha kumbh 2025: प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब, इमरजेंसी क्राउड मैनजमेंट प्लान लागू, जानिए नई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो