scriptमहाकुंभ स्पेशल ट्रेन में बड़ा फर्जीवाड़ा: स्लीपर कोच पर लगा एसी का बोर्ड, खराब एसी में यात्रियों ने गेट खोलकर किया सफर | Patrika News
बरेली

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में बड़ा फर्जीवाड़ा: स्लीपर कोच पर लगा एसी का बोर्ड, खराब एसी में यात्रियों ने गेट खोलकर किया सफर

महाकुंभ के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में अव्यवस्थाओं की पोल खुल रही है। दिल्ली से फाफामऊ जाने वाली 04066 स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के साथ धोखाधड़ी हुई। ट्रेन में स्लीपर कोच के बाहर एसी कोच का बोर्ड लगा दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, एक एसी कोच का एयर कंडीशनर पूरी तरह ठप हो गया, जिससे यात्रियों को दरवाजे खोलकर सफर करना पड़ा।

बरेलीFeb 10, 2025 / 10:44 am

Avanish Pandey

बरेली। महाकुंभ के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में अव्यवस्थाओं की पोल खुल रही है। दिल्ली से फाफामऊ जाने वाली 04066 स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के साथ धोखाधड़ी हुई। ट्रेन में स्लीपर कोच के बाहर एसी कोच का बोर्ड लगा दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, एक एसी कोच का एयर कंडीशनर पूरी तरह ठप हो गया, जिससे यात्रियों को दरवाजे खोलकर सफर करना पड़ा।

छह घंटे देरी से चल रही ट्रेन, पीने का पानी भी नहीं मिला

यह ट्रेन रविवार को दो घंटे देरी से सुबह 7 बजे बरेली पहुंची। जंक्शन से निकलते ही एसी कोच में एयर कंडीशनिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। गर्मी और घुटन से परेशान यात्रियों ने मजबूर होकर गेट खोलकर सफर किया। ट्रेन में पहले से पेयजल की भी किल्लत थी, जिसे बरेली स्टेशन पर भी नहीं भरा गया।
यात्रियों की शिकायत पर ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने एसी को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन वह सही नहीं हो सका। यात्रियों ने रेलवे के एक्स (ट्विटर) हैंडल पर शिकायत की, जिसके बाद अफसरों ने लखनऊ स्टेशन पर इसे सुधारने के निर्देश दिए। हालांकि, लखनऊ में भी एसी कोच ठीक नहीं हो सका।

स्लीपर कोच पर एसी का बोर्ड लगाकर दिया गया धोखा

इस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि उन्होंने एसी बी-1 कोच में सीट आरक्षित कराई थी, लेकिन जब ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची, तो ट्रेन में एसी बी-1 कोच था ही नहीं। रेलवे ने स्लीपर कोच के बाहर एसी कोच का बोर्ड लगाकर यात्रियों को गुमराह किया।
लेट हो रही अन्य ट्रेनें, महाकुंभ के कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ा

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के कारण अन्य नियमित ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस रविवार को साढ़े छह घंटे की देरी से बरेली पहुंची।
05578 सहरसा गरीब रथ स्पेशल भी साढ़े छह घंटे लेट रही।

मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस लखनऊ से चार घंटे की देरी से चली और बरेली पहुंचते-पहुंचते पांच घंटे पीछे चल रही थी।
9 से 16 फरवरी तक दिल्ली से फाफामऊ के लिए स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे ने महाकुंभ यात्रियों की सुविधा के लिए 9 से 16 फरवरी तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
04016 एक्सप्रेस: 9 और 12 फरवरी को दिल्ली से रात 11:25 बजे चलेगी, सुबह 5:18 बजे बरेली पहुंचेगी और दोपहर 2:15 बजे फाफामऊ पहुंचेगी।

04015 एक्सप्रेस: 10 और 13 फरवरी को फाफामऊ से रात 11:30 बजे चलेगी और सुबह 7:30 बजे बरेली पहुंचेगी।
04018 एक्सप्रेस: 13 फरवरी को दिल्ली से और 04017 एक्सप्रेस 14 फरवरी को फाफामऊ से चलेगी।

04020 एक्सप्रेस: 15 फरवरी को दिल्ली से, और 04019 एक्सप्रेस 16 फरवरी को फाफामऊ से रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन की घटिया व्यवस्थाओं और धोखाधड़ी से यात्री बेहद नाराज हैं। अब देखना होगा कि रेलवे इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Bareilly / महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में बड़ा फर्जीवाड़ा: स्लीपर कोच पर लगा एसी का बोर्ड, खराब एसी में यात्रियों ने गेट खोलकर किया सफर

ट्रेंडिंग वीडियो