scriptMahakumbh Record: महाकुंभ में प्रयागराज एयरपोर्ट का किर्तिमान, एक दिन में 62 विमान और 23 चार्टर से 10 हजार यात्रियों का आवागमन | Mahakumbh Record: Prayagraj Airport also created a record in Mahakumbh, 62 flights and 23 charter flights took place in a day | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh Record: महाकुंभ में प्रयागराज एयरपोर्ट का किर्तिमान, एक दिन में 62 विमान और 23 चार्टर से 10 हजार यात्रियों का आवागमन

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की हवाई सेवा भी नए नए किर्तिमान बना रही है। पहले अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा का शुभारंभ, और अब एक ही दिन में 85 विमानों के आवागमन से प्रयागराज एयरपोर्ट ने नया रिकार्ड बनाया है।

प्रयागराजFeb 03, 2025 / 02:44 pm

Krishna Rai

Mahakumbh Record: महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट ने नया किर्तिमान बनाया है। यहां बसंत पंचमी के एक दिन पहले 85 विमानों का आवागमन हुआ। जिसमें 62 यात्री विमान और 23 चार्टर प्लेन शामिल रहे। इन विमानों से कुल 10599 यात्रियों ने आवागमन किया। वहीं चार्टर विमान से 153 विशिष्ट यात्रियों ने प्रयागराज की हवाई यात्रा की।
पहली बार एक महीने में प्रयागराज एयरपोर्ट पर 800 विमानों के संचालन से एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने आवागमन किया है। यह प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए एक नया और बड़ा रिकार्ड है।
इसके अलावा एक फरवरी को प्रयागराज एयरपोर्ट ने एक और किर्तिमान बनाया, कि यहां से एक ही दिन में दिल्ली के लिए 10 और मुबंई के लिए 7 विमानों का संचालन हुआ।

महाकुंभ के दौरान पहली बार रात में उड़ा विमान
लगभग 106 साल से प्रयागराज में विमान सेवा शुरू हुई है, लेकिन यहां से विमान कभी रात में नहीं उड़ा करते थे। पहली बार 10 जनवरी को महाकुंभ के कारण यहां से रात्रि विमान सेवा की शुरूआत हुई।
पहली बार प्रयागराज से हुई अंतर्राष्टीय उड़ान
प्रयागराज से कभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान नहीं हुई थी। पहली बार 15 जनवरी को एक विमान ने अंतर्राष्टीय उड़ान भरी, और महाकुम्भ में आईं लारेन वावेल यहां से भूटान के लिए रवाना हुईं। यह प्रयाराज से पहली अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा की शुरुआत थी।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh Record: महाकुंभ में प्रयागराज एयरपोर्ट का किर्तिमान, एक दिन में 62 विमान और 23 चार्टर से 10 हजार यात्रियों का आवागमन

ट्रेंडिंग वीडियो