लगभग 106 साल से प्रयागराज में विमान सेवा शुरू हुई है, लेकिन यहां से विमान कभी रात में नहीं उड़ा करते थे। पहली बार 10 जनवरी को महाकुंभ के कारण यहां से रात्रि विमान सेवा की शुरूआत हुई।
प्रयागराज से कभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान नहीं हुई थी। पहली बार 15 जनवरी को एक विमान ने अंतर्राष्टीय उड़ान भरी, और महाकुम्भ में आईं लारेन वावेल यहां से भूटान के लिए रवाना हुईं। यह प्रयाराज से पहली अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा की शुरुआत थी।