महाकुंभ पुलिस ने ऐसे कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रेस किया। जिनके द्वारा कोरोना कल के दौरान गंगा में बह रही लाशें के वीडियो को महाकुंभ का वीडियो बात कर प्रसारित किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने ऐसे साथ अकाउंट संचालकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
प्रयागराज की धरती पर चल रहे महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का तांता लगा है। महाकुंभ पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जा रही है कि मेले की सारी व्यवस्थाएं सुचारू चल रही हैं कोई भी श्रद्धालु सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहे हैं अफवाह में ना पड़े वह आसानी से महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाकर जा सकते हैं। मेला प्रशासन द्वारा हर श्रद्धालु के सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।