scriptदिल्ली में तुरंत लागू करें ये योजनाएं…रोहिणी विधायक ने सरकार बनने से पहले एलजी को लिखा पत्र | Rohini MLA Vijendra Gupta wrote letter LG VK Saxena implement 2 schemes before government formation in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली में तुरंत लागू करें ये योजनाएं…रोहिणी विधायक ने सरकार बनने से पहले एलजी को लिखा पत्र

MLA Vijendra Gupta: दिल्ली में एक ओर भाजपा सीएम चेहरे की तलाश में जुटी है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के रोहिणी विधानसभा सीट से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने पत्र लिखकर दो अहम मुद्दों की ओर एलजी का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं…

नई दिल्लीFeb 13, 2025 / 07:21 pm

Vishnu Bajpai

MLA Vijendra Gupta: दिल्ली में तुरंत लागू करें ये योजनाएं…रोहिणी विधायक ने सरकार बनाने से पहले एलजी को लिखा पत्र
MLA Vijendra Gupta: दिल्ली चुनाव 2025 में मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा नेता उत्साहित हैं। इसी के चलते एक ओर जहां भाजपा का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली में नए सीएम चेहरे की तलाश में जुटा है। वहीं दूसरी ओर स्‍थानीय नेता योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को पत्र लिखकर दो अहम योजनाओं को दिल्ली में तुरंत लागू करने का आग्रह किया है।
दरअसल, केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना वैसे तो पूरे देश में लागू है, लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे लागू नहीं किया। अब दिल्ली चुनाव 2025 में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद इसे लागू होने की पूरी संभावना है, लेकिन दिल्ली के रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली में सरकार बनने से पहले एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) और स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली लागू करने की अपील की है।

रोहिणी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने पत्र में क्या लिखा?

दिल्ली के रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखे पत्र में कहा “मैं आपका ध्यान दो महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जो दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली में इन प्रणालियों का त्वरित कार्यान्वयन आवश्यक है। पहला मुद्दा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) भारत सरकार द्वारा 2021 में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य अवसंरचना, निगरानी और स्वास्थ्य अनुसंधान में महत्वपूर्ण कमियों को भरने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इस मिशन के तहत, भारत सरकार ने दिल्ली सरकार के लिए 2406 करोड़ रुपये के संसाधन को मंजूरी दी थी।”
भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आगे लिखा “पीएम-एबीएचआईएम देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया जा रहा है, लेकिन यह दिल्ली में लागू नहीं है। दिल्ली में इस महत्वपूर्ण पहल का कार्यान्वयन न केवल दिल्ली की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बढ़ावा देगा बल्कि भारी संसाधन की कमी का सामना कर रही रुकी हुई स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी गति प्रदान करेगा।”

विजेंद्र गुप्ता ने दूसरे मुद्दे के रूप में स्वास्‍थ्य सेवाओं का जिक्र किया

भाजपा विधायक ने दूसरे मुद्दे का जिक्र करते हुए लिखा “डिजिटल दुनिया में यह सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य समाधान महत्वपूर्ण हैं कि स्वास्थ्य सेवाएं न्यायसंगत, पारदर्शी और कुशलता से प्रदान की जाएं। स्वास्थ्य सेवा प्रक्रिया को डिजिटाइज करने, रोगी रिकॉर्ड की बेहतर ट्रैकिंग सुनिश्चित करने,अस्पताल प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने, सार्वजनिक धन की हेराफेरी को रोकने और समग्र स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की इस दृष्टि के साथ, अस्पतालों में स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) के कार्यान्वयन पर भारत सरकार द्वारा जोर दिया गया है।”
यह भी पढ़ें

…तो उन्हें राजनीति की ABCD नहीं पता- दिल्ली में नए सीएम पर बोले BJP सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी

विजेंद्र गुप्ता ने आगे लिखा “हालांकि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के कारणों से, डिजिटल प्रणाली को दिल्ली में आज तक लागू नहीं किया जा सका है। इस संबंध में, एनआईसी एप्लिकेशन “ई-हॉस्पिटल/नेक्स्ट जेन हॉस्पिटल” इस उद्देश्य के लिए उपलब्ध है और डॉ. आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और देश भर के लगभग 738 अस्पतालों/स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं जैसे अस्पतालों में सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, एप्लिकेशन बिना किसी अग्रिम लागत के मुफ्त में उपलब्ध है।”

Hindi News / New Delhi / दिल्ली में तुरंत लागू करें ये योजनाएं…रोहिणी विधायक ने सरकार बनने से पहले एलजी को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो