scriptकोरोना काल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर फैला रहे अफवाह, सात लोगों पर कार्रवाई | Mahakumbh: Rumors are being spread by calling the video of Corona period as Mahakumbh, action taken against seven people | Patrika News
प्रयागराज

कोरोना काल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर फैला रहे अफवाह, सात लोगों पर कार्रवाई

Mahakumbh News: विश्व की सबसे बड़े मेले महाकुंभ की छवि धूमिल करने के लिए फर्जी वीडियो प्रसारित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा कोरोना के दौरान का वीडियो महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई जा रही थी।

प्रयागराजFeb 13, 2025 / 12:49 pm

Krishna Rai

Mahakumbh: प्रयागराज में इस समय विश्व का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ चल रहा है। जिसमें अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उधर कुछ लोग फर्जी वीडियो प्रसारित करके महाकुंभ की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे महाकुंभ मेला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट के अफवाह फैलाने वाले तहत इंटरनेट मीडिया अकाउंट संचालित करने वाले सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इन वीडियो पोस्ट का खंडन भी किया है।
कोरोना काल के वीडियो को बताया महाकुम्भ का
महाकुंभ पुलिस ने ऐसे कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रेस किया। जिनके द्वारा कोरोना कल के दौरान गंगा में बह रही लाशें के वीडियो को महाकुंभ का वीडियो बात कर प्रसारित किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने ऐसे साथ अकाउंट संचालकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अफवाहों में न पड़ें श्रद्धालु
प्रयागराज की धरती पर चल रहे महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का तांता लगा है। महाकुंभ पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जा रही है कि मेले की सारी व्यवस्थाएं सुचारू चल रही हैं कोई भी श्रद्धालु सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहे हैं अफवाह में ना पड़े वह आसानी से महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाकर जा सकते हैं। मेला प्रशासन द्वारा हर श्रद्धालु के सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

Hindi News / Prayagraj / कोरोना काल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर फैला रहे अफवाह, सात लोगों पर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो