scriptRain Alert: 16 अप्रैल को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट, देखें IMD का पूर्वानुमान | New western disturbance will get active on 16 april rain and thunderstorm alert see imd alert | Patrika News
प्रयागराज

Rain Alert: 16 अप्रैल को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट, देखें IMD का पूर्वानुमान

Rain Alert: 16 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दस्तक देने वाला है। बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवाती परिस्थितियां बनी हुई हैं। 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।

प्रयागराजApr 15, 2025 / 10:06 pm

Krishna Rai

rain alert in uttar pradseh
Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। पहले जो पश्चिमी विक्षोभ असर कर रहा था, वह अब खत्म हो गया है। अब अगले 48 घंटों तक यानी दो दिन तक प्रदेश में मौसम साफ और सूखा बना रहेगा। लेकिन 18 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके असर से 18 से 20 अप्रैल के बीच खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

16 अप्रैल को नया  पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

मौसम विशेषज्ञ सुनील पांडेय के अनुसार, 16 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसके अलावा कई और मौसम से जुड़े सिस्टम भी सक्रिय हैं। साथ ही, बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवाती हालात बने हुए हैं। इन सबका असर मिलाकर 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना है।

18 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में 15 और 16 अप्रैल को मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। 17 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में भी मौसम साफ बना रह सकता है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है। इसके बाद 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Hindi News / Prayagraj / Rain Alert: 16 अप्रैल को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट, देखें IMD का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो