scriptपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन को मिला नया मुखिया, सम्पन्न हुआ महंत रामनौमी दास का पट्टाभिषेक  | Panchayat Akhara Bada Udasin got a new mukhiya coronation of Mahant Ram Naumi Das was completed | Patrika News
प्रयागराज

पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन को मिला नया मुखिया, सम्पन्न हुआ महंत रामनौमी दास का पट्टाभिषेक 

कुंभ-महाकुंभ में नए मुखिया महंत महामंडलेश्वर के पट्टाभिषेक की परंपरा के तहत पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पश्चिम पंघत के रामनौमी दास का पट्टाभिषेक बड़े धूमधाम के साथ किया गया।

प्रयागराजDec 16, 2024 / 04:32 pm

Prateek Pandey

पट्टाभिषेक के बाद महंत अखाड़े की सामाजिक गतिविधियों को संचालित करते हैं। इसमें संस्कृत विद्यालय, गौशाला का संचालन, मतांतरण रोकने की मुहिम चलाना, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाना, गरीबों की बेटियों का विवाह कराना, अन्न क्षेत्र (भंडारा) का संचालन करना शामिल है। 

तो अब सुलझ गया मुखिया का विवाद

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “हमारे यहां यह परंपरा है कि जो पंच के अनुकूल होता है, उसकी ही नियुक्ति होती है। इसी तरह नए महंत की नियुक्ति की गई है। हमारे यहां जो पंच होते हैं, जितने भी साधु-संत, महात्मा हैं, बड़े अखाड़े में चार मुखिया महंत होते हैं। पिछले कुछ दिनों से विवाद जारी था, उसमें चार मुखिया में से एक को हटाया गया था। उनकी जगह पर आज रामनौमी दास को नियुक्त किया गया है। इस पर हमारा समाज काफी खुश हैं। वह बहुत ही अच्छे और सबको लेकर चलने वाले महंत हैं।”
यह भी पढ़ें

करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रयागराज, महाकुंभ 2025 से पहले लेवल रेल क्रासिंग से मुक्त होगा शहर

क्या है नियुक्ति की प्रक्रिया 

रवींद्र पुरी ने कहा, “हमारे यहां पंच द्वारा प्रस्ताव पारित करने का नियम है। प्रस्ताव होने के बाद नियुक्ति होती है। नियुक्ति होने के बाद हमारे यहां विधि विधान से हवन आदि होता है, पूजा होती है। उसके बाद चादर विधि होती है और फिर राज अभिषेक होता है। इसके बाद उनको बाद में जो कार्य होगा उसका चार्ज दिया जाता है।”
यह भी पढ़ें

यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग पड़ेगी भारी, एक बार फिर बदली स्पीड लिमिट

आपको बता दें कि पट्टाभिषेक में सभी 13 अखाड़ों के संत आमंत्रित होते हैं और इसे पर्व की तरह से बड़े खास तरीके से मनाया जाता है। यह हमारे लिए इतिहास का विषय भी होता है। रामनौमी दास बाल्यावस्था से संत हैं और संत समाज में उनका खास सम्मान है।”

नए मुखिया महंत महामंडलेश्वर रामनौमी दास ने क्या कहा 

मीडिया से बात करते हुए  महंत महामंडलेश्वर रामनौमी दास ने कहा, “आज पंच परमेश्वर ने मुझे जिस सेवा के लिए नियुक्त किया है, उसके लिए मैं इनका धन्यवाद अदा करता हूं। संत के तौर पर हमारी प्राथमिकता अपने अखाड़े की मर्यादा और उसके कार्यों को आगे बढ़ाने की होगी।”

Hindi News / Prayagraj / पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन को मिला नया मुखिया, सम्पन्न हुआ महंत रामनौमी दास का पट्टाभिषेक 

ट्रेंडिंग वीडियो