पीडीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भूखंडों की बिक्री नीलामी और लॉटरी दोनों तरीकों से की जाएगी। जिन स्थानों पर भूखंडों की संख्या कम (पांच से सात) होगी, वहां नीलामी कराई जाएगी, जबकि जिन स्थानों पर 20 से 25 भूखंड होंगे, वहां लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अप्रैल के बाद शुरू होगी।
60 से 550 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड फाफामऊ, नैनी, कालिंदीपुरम और तेलियरगंज की आवासीय योजनाओं में उपलब्ध होंगे। इसके लिए पीडीए सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया चार दिनों के भीतर शुरू करेगा।
फ्लैट खरीदने वालों के लिए भी बड़ी राहत की खबर है। पीडीए 531 फ्लैटों को उनकी मौजूदा कीमत से 10 प्रतिशत कम दर पर बेचेगा। ये फ्लैट नैनी की यमुना विहार, जाह्नवी विहार और कालिंदीपुरम की मौसम विहार, जागृति विहार आवासीय योजनाओं में स्थित हैं।
पीडीए को इस बिक्री से 200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलने की उम्मीद है।