scriptUP Weather Alert: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच हो सकती है बूंदाबांदी, जाने इस हफ्ते कैसा रहेगा यूपी का मौसम   | Rain in winter season full detail of UP Weather | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather Alert: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच हो सकती है बूंदाबांदी, जाने इस हफ्ते कैसा रहेगा यूपी का मौसम  

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर अपने मिजाज बदलने वाला है। सोमवार को प्रदेश का मौसम बदल सकता है। आइये बताते हैं कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम ? 

प्रयागराजJan 05, 2025 / 09:07 pm

Nishant Kumar

UP weather

UP weather

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसके असर से सोमवार को पश्चिमी यूपी और एनसीआर के कुछ हिस्सों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आस पास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इधर, बढ़ती ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

प्रदेश में कहां रहेगा शीतलहर का असर ? 

उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर , प्रतापगढ़ ,संतरविदास नगर, जौनपुर, रायबरेली, अमेठी और उसके आसपास के इलाकों में शीत दिवस के आसार है। इसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। 
UP Weather

कहां रहेगा घना कोहरा ? 

यूपी के मौसम विभाग की मानें तो प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर,आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर , महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा छाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: अनोखी हैं महाकुंभ में पधारे संतों का बातें, आखिर क्या है बवंडर बाबा का उद्देश्य

इस सप्ताह कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम ? 

5-6 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा। पश्चिमी यूपी में मध्यम और पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाने की संभावना है। 6 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई जा रही है। 9 जनवरी तक प्रदेश के अधिकतर शहरों में रात और सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। कहीं-कहीं घना कोहरा भी हो सकता है। अगले चार दिनों बाद फिर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। 10 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का कहर यूपी में दिखेगा।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather Alert: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच हो सकती है बूंदाबांदी, जाने इस हफ्ते कैसा रहेगा यूपी का मौसम  

ट्रेंडिंग वीडियो