scriptSchool Holiday: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, 8वीं तक के बच्चों की बल्ले-बल्ले, जानिए क्यों हुआ अवकाश | Schools will remain closed in prayagraj tomorrow holiday is declared for PM Modi Visit | Patrika News
प्रयागराज

School Holiday: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, 8वीं तक के बच्चों की बल्ले-बल्ले, जानिए क्यों हुआ अवकाश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 दिसंबर को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे और रूट डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रयागराजDec 12, 2024 / 03:53 pm

Prateek Pandey

School Holiday: जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 13 दिसंबर को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया है। 

ऑनलाइन कक्षाओं की गतिविधियां रहेंगी जारी 

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के आदेश के अनुसार प्रयागराज जिले के सभी माध्यमों के कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन ऑनलाइन कक्षाओं की गतिविधियां जारी रहेंगी। बीएसए ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
School Holiday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 को आएंगे प्रयागराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की शुरुआत के लिए विशेष दौरे पर आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान शहर में यातायात प्रबंधन और सुरक्षा के चलते यह निर्णय लिया गया है।

Hindi News / Prayagraj / School Holiday: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, 8वीं तक के बच्चों की बल्ले-बल्ले, जानिए क्यों हुआ अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो