scriptमहाकुंभ में 51 लीटर दूध भेजेंगी सीमा हैदर, जानें खुद क्यों नहीं जा सकती ?  | Seema Haider will send 51 liters of milk to Maha Kumbh, know why she cannot go herself? | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में 51 लीटर दूध भेजेंगी सीमा हैदर, जानें खुद क्यों नहीं जा सकती ? 

सीमा हैदर महाकुंभ में 51 लीटर दूध भेजने वाली हैं। पकिस्तान से आई उत्तर प्रदेश की बहु बनी सीमा हैदर आखिए खुद महाकुंभ में क्यों नहीं जा सकती हैं ? आइये बताते हैं पूरा मामला। 

प्रयागराजJan 21, 2025 / 07:36 pm

Nishant Kumar

महाकुंभ

महाकुंभ

पाकिस्तानी भाभी की नाम से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली सीमा हैदर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 51 लीटर दूध भेजने वाली हैं। सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा का ये साझा फैसला लिया है। सचिन मीणा और सीमा हैदर महाकुंभ में नहीं जा सकते हैं। 

आखिर सीमा हैदर क्यों नहीं जा सकती हैं महाकुंभ ? 

सीमा हैदर खुद प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाना चाहती हैं लेकिन गर्भवती होने के कारण वो नहीं जा सकती हैं। सीमा हैदर के पति सचिन के कहा कि हम दोनो महाकुंभ जाना चाहते हैं और प्रयागराज के महाकुंभ में दूध अर्पित करना चाहते हैं लेकिन मुझे सीमा की देखभाल करनी है इसलिए मैं नहीं जा सकता हूं। 

सीमा के वकील ले जाएंगे दूध 

ऐसे में सीमा के वकील एपी सिंह प्रयागराज जाएंगे और सीमा हैदर और सचिन की और से 51 लीटर दूध प्रयागराज के महाकुंभ में अर्पित करेंगे। सीमा हैदर ने दावा किया कि सचिन मीणा से शादी करने के बाद उन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया है और महाकुंभ को लेकर वो बहुत उत्त्साहित हैं। उन्होंने लोगों से महाकुंभ में जाने की अपील भी की है। 
यह भी पढ़ें

गौतम अडानी महाकुंभ पहुंचे, पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया, कहा- मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं

अवैध तरीके से भारत आई थीं सीमा 

सीमा हैदर मूलरूप से पकिस्तान की रहने वाली हैं। वो सचिन से ऑनलाइन प्यार होने के बाद नेपाल के रास्ते साल 2023 में अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई थीं। उनके भारत आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। वो सोशल मीडिया पर काफी शक्रिया रहती हैं। 

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में 51 लीटर दूध भेजेंगी सीमा हैदर, जानें खुद क्यों नहीं जा सकती ? 

ट्रेंडिंग वीडियो