‘मुलायम सिंह की प्रतिमा पर राजनीति क्यों?’
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कुंभ क्षेत्र में लगाए गए मुलायम सिंह की प्रतिमा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पत्रिका से बातचीत में कहा, “पूरे मेले में हर 10-15 मीटर पर दो लोगों के फोटो लगे हैं। उससे राजनीति नहीं हो रही है। पूरे मेले क्षेत्र में एक जगह पर एक मूर्ति किसी ने रख दी है, तो वह राजनीति हो गई। मेले के बाहर, शहर में, एयरपोर्ट पर और रेलवे स्टेशन तक जो फोटो लगाई गई है, वो राजनीति नहीं है। ये क्या है?” मुलायम सिंह की आलोचना पर शंकराचार्य का सवाल
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आगे कहा, “ये कहना कि राम जन्मभूमि के मामले में मुलायम सिंह दोषी हैं, क्योंकि उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाई। तो उस समय जिस मुख्य सचिव ने गोली चलाई थी, वो आज ट्रस्ट का हेड है। उस समय हम हिंदुओं को बुरा नहीं लगा था। वो आपका आदमी है, इसलिए वो पाक साफ है और दूसरा दोषी है। अगर मुलायम सिंह इतना बुरा था और आपको खटकता था तो उसे मरणोपरांत भारत रत्न क्यों दिया।”