सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब इस प्रतिमा का लोकार्पण किया तो उनका मन था यहां आने का लेकिन समय की व्यस्तता के कारण वो यहां आ नहीं सके थे। जब भी इस रास्ते से गुजरते थे तो प्रतिमा को देखकर खुशी होती थी। तब नहीं आ सके, लेकिन आज यहां आए तो सुखद अनुभूति है। सीएम ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन पूर्वजों की विरासत को अक्षुण्ण बनाने वाले अमरता को प्राप्त करते हैं।
प्रयागराज•Apr 03, 2025 / 11:38 pm•
anoop shukla
Hindi News / Prayagraj / प्रभु श्रीराम और निषादराज जैसी है भाजपा और निषाद पार्टी की मित्रता, भावुक हुए मुख्यमंत्री