scriptएकता कपूर समेत इन एक्टर्स ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले भी पहुंचे प्रयागराज | These actors including Ekta Kapoor took a holy dip in Sangam, former cricketer Anil Kumble also reached Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

एकता कपूर समेत इन एक्टर्स ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले भी पहुंचे प्रयागराज

फिल्म निर्माता एकता कपूर हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल हुईं। उन्होंने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह त्रिवेणी संगम पर मस्ती करती नजर आ रही हैं।

प्रयागराजFeb 12, 2025 / 10:51 pm

Prateek Pandey

ekta
फिल्म निर्माता एकता कपूर हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल हुईं। उन्होंने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह त्रिवेणी संगम पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने ‘महाकुंभ’ शब्द लिखा, जो उनके इस अद्भुत अनुभव को दर्शाता है।
फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी महाकुंभ में भाग लेने पहुंचे और उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। यह उनके लिए एक पवित्र और धार्मिक अनुभव था।
इसी बीच, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी भी माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में पहुंचे और संगम में स्नान किया। प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और इस पवित्र स्नान पर्व का हिस्सा बने हैं।
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले भी माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस पवित्र अवसर को सभी श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि महाकुंभ-2025 में पुण्य स्नान करने पहुंचे सभी साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए भगवान श्री हरि से उनके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की। उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोबल को पूरा करें और उनके सभी इच्छाएं पूरी हों।

Hindi News / Prayagraj / एकता कपूर समेत इन एक्टर्स ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले भी पहुंचे प्रयागराज

ट्रेंडिंग वीडियो