scriptToll Free: प्रयागराज जाने वाले निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स फ्री, 7 टोल प्लाजा पर छूट का ऐलान | Toll Free Mahakumbh 2025: UP Government Waives Toll Tax for Private Vehicles at 7 Key Plazas in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

Toll Free: प्रयागराज जाने वाले निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स फ्री, 7 टोल प्लाजा पर छूट का ऐलान

Mahakumbh Toll Tax Waiver: योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रयागराज के 7 टोल प्लाजा पर निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स माफ। 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, सरकार ने दी सुविधाओं में बढ़ोतरी।

प्रयागराजJan 25, 2025 / 02:36 pm

Ritesh Singh

40 दिनों तक लागू रहेगा टोल फ्री नियम, भारी वाहनों पर छूट नहीं।

40 दिनों तक लागू रहेगा टोल फ्री नियम, भारी वाहनों पर छूट नहीं।

 Toll Free Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और इस धार्मिक मेले की रौनक हर दिन बढ़ती जा रही है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले निजी वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना होगा। राज्य सरकार ने प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 प्रमुख टोल प्लाजा को टोल फ्री कर दिया है। ये छूट 40 दिनों तक जारी रहेगी, जिससे श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें।
यह भी पढ़ें

UP सरकार की अनोखी पहल: मछुआरों की बेटियों को शादी के लिए मिलेगी 51 हजार की आर्थिक मदद

प्रयागराज के टोल फ्री प्लाजा

  • चित्रकूट हाईवे: उमापुर टोल प्लाजा
  • अयोध्या हाईवे: मऊआइमा टोल
  • लखनऊ हाईवे: अंधिया टोल
  • मिर्जापुर रोड: मुंगारी टोल
  • वाराणसी रोड: हंडिया टोल
  • कानपुर रोड: कोखराज टोल
  • रीवा हाईवे: गन्ने टोल प्लाजा
  • इन टोल प्लाजा पर अब निजी वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

यूपी में सर्दी का असर, घने कोहरे ने कई जिलों को किया प्रभावित, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

किन वाहनों को मिलेगा लाभ?

  • यह सुविधा केवल निजी और व्यक्तिगत उपयोग वाले वाहनों के लिए है। व्यावसायिक और भारी मालवाहक वाहनों पर टोल टैक्स की छूट नहीं दी जाएगी।
  • टोल फ्री: कार, निजी वाहन।
  • टोल लागू: भारी व्यावसायिक वाहन, मालवाहक गाड़ियां।
Prayagraj Mahakumbh Toll Free
महाकुंभ 2025 के लिए सरकार की तैयारी
महाकुंभ 2025 में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं के लिए सरकार कई सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिनमें टोल फ्री सेवा एक बड़ी राहत है। 2019 के महाकुंभ में भी टोल फ्री की सुविधा दी गई थी, जिसका व्यापक लाभ श्रद्धालुओं को मिला था। राज्य सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बार भी उसी परंपरा को जारी रखते हुए 2025 के महाकुंभ के लिए यह सुविधा लागू की है।

श्रद्धालुओं के लिए अन्य सुविधाएं

यातायात को सुगम बनाने के लिए हाईवे पर विशेष बैरिकेडिंग।
टोल प्लाजा पर हेल्प डेस्क और वॉलंटियर की व्यवस्था।
मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पार्किंग सुविधा।
संगम नगरी में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष टीमें तैनात।
यह भी पढ़ें

महंत राजू दास की अभद्र टिप्पणी पर माफी की मांग: अपर्णा यादव

महाकुंभ का महत्व: प्रयागराज महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। इसे भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का प्रतीक माना जाता है।

Hindi News / Prayagraj / Toll Free: प्रयागराज जाने वाले निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स फ्री, 7 टोल प्लाजा पर छूट का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो