scriptUP Board Results: यश प्रताप से लेकर सिमरन गुप्ता तक, ये हैं 10वीं के टॉपर, देखिए लिस्ट | UP Board Results: From Yash Pratap to Simran Gupta, these are the toppers of class 10th of up boards see the list | Patrika News
प्रयागराज

UP Board Results: यश प्रताप से लेकर सिमरन गुप्ता तक, ये हैं 10वीं के टॉपर, देखिए लिस्ट

UP Board Results: यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट घोषित हो चुका है। इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार लाखों छात्र कर रहे थे। आइए आपको बताते हैं किन बच्चों ने इस परीक्षा में पास किया है।

प्रयागराजApr 25, 2025 / 01:31 pm

Prateek Pandey

रिजल्ट चेक करती छात्राओं की प्रतीकात्मक तस्वीर

UP Board Results: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा हाईस्कूल यानी 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अब कुछ ही समय में जारी होने वाला है। छात्र-छात्राएं अपने परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।

सीएम योगी ने दी बधाई

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में टॉप करने वाले सभी मेधावियों ने अनुशासन, मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा में असफल होने वाले छात्र हिम्मत न हारें। उन्होंने कहा कि असफलता को निराशा का कारण नहीं, बल्कि आत्ममंथन और दोबारा प्रयास का अवसर समझना चाहिए, क्योंकि सफलता उनका इंतजार कर रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश और जिले स्तर पर टॉप करने वाले सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।

10वीं में इन बच्चों ने किया टॉप

इस साल हाईस्कूल के टॉप 10 में कुल 55 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। इस सूची में शीर्ष स्थान यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ हासिल किया है। दूसरे स्थान पर अंशी और अभिषेक कुमार यादव हैं, जिन्होंने 97.67% अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर ऋतु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता हैं, जिनके 97.50% अंक आए हैं।

2024 में प्राची निगम ने किया था टॉप

पिछले वर्ष की बात करें तो यूपी बोर्ड का 10वीं का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। वर्ष 2024 में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल मिलाकर 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया था।

Hindi News / Prayagraj / UP Board Results: यश प्रताप से लेकर सिमरन गुप्ता तक, ये हैं 10वीं के टॉपर, देखिए लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो