UP IMD Alert: यूपी में कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
UP Rain: प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में कहीं घना कोहरा तो कहीं वज्रपात होने की संभावना जता रहे हैं। आइये बताते हैं कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम ?
UP Weather IMD Latest Update: उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहीं हाड कंपा देने वाली ठंड के साथ घना कोहरा तो आंधी-पानी के साथ बिजली कड़कने की आशंका जताई है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
प्रदेश के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बालियां, देवरियां, कुशीनगर, महराजगंज एवं आसपास के इलाकों में घना से भी अत्यंत कोहरा छाने की संभावना है।
कहां पड़ सकते हैं पत्थर ?
UP के शामली, मुज़फ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, काशगंज, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में पत्थर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।