scriptUP Rain: झमाझम बारिश के साथ बदलने वाला है यूपी का मौसम, कई जिलों में ओले की चेतावनी, जाने IMD की भविष्यवाणी | UP Rain: The weather of UP is about to take a turn, warning of heavy rain and hail, know the latest prediction of IMD | Patrika News
प्रयागराज

UP Rain: झमाझम बारिश के साथ बदलने वाला है यूपी का मौसम, कई जिलों में ओले की चेतावनी, जाने IMD की भविष्यवाणी

up rain alert: यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कई हिस्सों में ओले का भी एलर्ट जारी किया गया है।

प्रयागराजDec 26, 2024 / 09:33 pm

Krishna Rai

UP Rain Forecast: पहाड़ों पर चल रही बर्फबारी का असर यूपी में होने लगा है। जिसके कारण प्रदेश में गलन काफी बढ़ गई है और तापमान नीचे ही जा रहा है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर से बड़े बदलाव की भविष्यवाणी की है। जिसमे तेज बारिश के साथ शीतलहर की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद यूपी में ठंड के विकराल रूप में आने की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान रात और सुबह के समय कोहरा भी रह सकता है। इसके अलावा प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।
चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में मौसम में बड़ा परिवर्तन होने वाला है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। जिसके कारण अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का एलर्ट
दो दिनों बाद बारिश का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग द्वारा यूपी के मथुरा, हाथरस, आगरा, अलीगढ़, एटा और फिरोजाबाद में मुसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, संभल, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, इटावा, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर में कई जगहों पर बारिश का एलर्ट जारी किया गया है।
यहां भी हो सकती है बारिश
यूपी के प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, कन्नौज, औरैया, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर आदि जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है।

Hindi News / Prayagraj / UP Rain: झमाझम बारिश के साथ बदलने वाला है यूपी का मौसम, कई जिलों में ओले की चेतावनी, जाने IMD की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो