एक बार फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तराई और उत्तरी पश्चिमी यूपी के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मंगलवार को दक्षिणी यूपी के कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, वहीं लगभग 18 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा।
होली के पहले बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर प्रदेश कै अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।इसके अलावा पछुआ हवाएं 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है, जिससे मौसम में कुछ राहत मिल सकती है।