आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 27 मार्च को दक्षिणी यूपी और झांसी समेत बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में उष्ण दिवस की परिस्थितियां बनी रहेंगी। इसके बाद, अगले दो-तीन दिनों में तेज़ पछुआ हवाओं के कारण तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट होगी, लेकिन फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
उष्ण दिवस की स्थिति तब बनती है, जब दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो, हीट वेव जैसी स्थिति उत्पन्न हो, और तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया जाए।
उष्ण दिवस की चेतावनी वाले जिलों में शामिल हैं: प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, कानपुर नगर, रायबरेली और आसपास के इलाके।