scriptमथुरा के विकास के लिए योगी सरकार ने दी 218 करोड़ की मंजूरी, हेमा मालिनी के प्रस्ताव को भी मिली हरी झंडी | yogi government approves 218 crore for development in mathura hema malini proposal get green signal | Patrika News
प्रयागराज

मथुरा के विकास के लिए योगी सरकार ने दी 218 करोड़ की मंजूरी, हेमा मालिनी के प्रस्ताव को भी मिली हरी झंडी

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मथुरा की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक अहमियत को देखते हुए यह विकास कार्य किए जा रहे हैं।

प्रयागराजApr 18, 2025 / 06:26 am

Krishna Rai

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

मथुरा में पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 218.21 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाएं मंजूर की हैं। इनमें गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का सुंदरीकरण भी शामिल है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मथुरा की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक अहमियत को देखते हुए यह विकास कार्य किए जा रहे हैं। मंजूर की गई योजनाओं में फरह के प्राचीन शिव मंदिर के विकास के लिए 6.79 करोड़ रुपये और गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर फसाड सुधार और साइनेज के लिए 20.99 करोड़ रुपये शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुविधाएं और भी अच्छी होंगी।

 पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने की मिली मंजूरी

मथुरा में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को मंजूरी दी है। यमुना नदी के घाटों के विकास के लिए 43.66 करोड़ रुपये, ग्राम जचौंदा में विकास कार्यों के लिए 18.33 करोड़ रुपये और वृंदावन परिक्रमा मार्ग व अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 22.01 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। विधायक पूरन प्रकाश के प्रस्ताव पर यमुना घाटों से मथुरा-वृंदावन के बीच क्रूज टूरिज्म सुविधाओं के लिए 6.73 करोड़, वृंदावन में मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए 35.53 करोड़ और बरसाना की पहाड़ी पर फेसिंग कार्य के लिए 2.11 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

 हेमा मालिनी के प्रस्ताव को भी मिली हरी झंडी

मथुरा सांसद हेमा मालिनी के प्रस्ताव पर कई पर्यटन परियोजनाओं के लिए रकम मंजूर की गई है। बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज में टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनाने के लिए 17.73 करोड़ रुपये, वृंदावन में टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर के भवन के विस्तार के लिए 33.59 करोड़ रुपये, देशी प्रजातियों के पौधरोपण के लिए 6 करोड़ रुपये, और मुख्यमंत्री पर्यटन विकास योजना के तहत वृंदावन और बरसाना के प्रमुख रास्तों पर लाइटिंग के लिए 4.76 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन परियोजनाओं से मथुरा और वृंदावन में पर्यटन सुविधाएं और बेहतर होंगी।

Hindi News / Prayagraj / मथुरा के विकास के लिए योगी सरकार ने दी 218 करोड़ की मंजूरी, हेमा मालिनी के प्रस्ताव को भी मिली हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो