scriptटॉप पर रहा योगी सरकार का इमरजेंसी मैनेजमेंट, दो से तीन मिनट के भीतर 50 से अधिक एंबुलेंस संगम नोज पर पहुंची | Patrika News
प्रयागराज

टॉप पर रहा योगी सरकार का इमरजेंसी मैनेजमेंट, दो से तीन मिनट के भीतर 50 से अधिक एंबुलेंस संगम नोज पर पहुंची

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दिन तड़के भगदड़ की काली साया और स्याह होता अगर इमरजेंसी मेडिकल सिस्टम थोड़ा भी लापरवाही किया होता। एम्बुलेंस से हर मिनट घायलों को अस्पताल पहुंचाने का हाल ही है की विपदा को और भयानक होने से बचा लिया गया।

प्रयागराजFeb 01, 2025 / 12:05 pm

anoop shukla

प्रयागराज में मौनी अमावस्या के तड़के मची भगदड़ में योगी सरकार की इमरजेंसी मेडिकल सर्विस टॉप पर रही। भगदड़ की सूचना मिलते ही ताबड़तोड़ मिनट के अंतराल पर पचासों एंबुलेंस संगम नोज पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दीं। घायलों को फर्स्ट एड दिया गया और हॉयर सेंटर भेजा जाने लगा। यह त्वरित सहायता ही आपदा में कैजुअलिटी बढ़ने से रोकने में काफी सफल रही।
यह भी पढ़ें

Pakistan की आबादी से ज्यादा लोग संगम में लगा चुके हैं डुबकी, इंडोनेशिया भी छुटा पीछे

सभी विभागों में रहा जबरदस्त सामंजस्य

इस दौरान मेडिकल स्टाफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस टीम का कोऑर्डिनेशन भी जबरदस्त तरीके से सामंजस्य बनाए रहा। हादसे के बाद सभी एंबुलेंस सौ से अधिक राउंड लगा कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वहां त्वरित इलाज की सुविधा मिलती गई। प्रशासन लगातार ग्रीन कॉरिडोर बना कर सैकड़ों राउंड एंबुलेंस की आवाजाही में रिलीफ दिया।घटनास्थल पर ही घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर मरीजों को सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। जिसके बाद मरीजों को रवाना कर दिया गया। जरूरत पड़ने पर कुछ मरीजों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल या तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय शिफ्ट किया गया।

ग्रीन कॉरिडोर बना कर सैकड़ों घायलों की बचाई गई जान

ग्रीन कॉरिडोर ने एंबुलेंस को हर लोकेशन पर मिनटों में पहुंचने में मदद की, जिससे हादसे में घायल श्रद्धालुओं को बचाया जा सका। करोड़ों की भीड़ के बीच एम्बुलेंस पूरी रफ्तार से चल सके इसके लिए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसने लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे स्वास्थ्य व्यवस्था संभाला रहा।

Hindi News / Prayagraj / टॉप पर रहा योगी सरकार का इमरजेंसी मैनेजमेंट, दो से तीन मिनट के भीतर 50 से अधिक एंबुलेंस संगम नोज पर पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो