रायबरेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में रायबरेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने राहुल गांधी के दौरे का पूरा शेड्यूल बताया। पंकज तिवारी ने कहा “17 जुलाई को राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे का कार्यक्रम तय है। वह तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।” इसके तहत पहले राहुल गांधी ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के बाबूगंज में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद रायबरेली शहर में प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। बाद में सताव ब्लॉक में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा राहुल का दौरा
यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके माध्यम से राहुल गांधी पंचायत चुनाव से पहले पार्टी की चुनावी रणनीति को मजबूती देंगे। राहुल गांधी इस दौरे में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उन्हें जमीनी स्तर पर चुनावी रणनीतियों के बारे में मार्गदर्शन देंगे। कांग्रेस का लक्ष्य पंचायत चुनाव को संगठन विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव की नींव के रूप में इस्तेमाल करना है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
हालांकि, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है, “राहुल गांधी चुनाव की वजह से नहीं आ रहे हैं। रायबरेली राहुल गांधी और पूरे गांधी परिवार का घर है। वो अक्सर यहां आते रहते हैं।” पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले राहुल गांधी 29 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर गए थे। उन्होंने रायबरेली में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। करीब ढाई महीने बाद वह फिर रायबरेली पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटीं पार्टियां
राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव की अधिसूचना अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर की शुरुआत में जारी हो सकती है। इसके सात दिनों के भीतर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में मतदान हो सकता है। अक्टूबर की शुरुआत में मतगणना और परिणाम जारी होगा।
कांग्रेस की तैयारियां
राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस आगामी चुनावों को लेकर गांव-स्तर पर बूथ कमेटियों को पुनर्गठित कर रही है। राहुल गांधी का यह दौरा उसी रणनीति का हिस्सा है जिससे नीचे से ऊपर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा सके। कांग्रेस, पंचायत चुनाव को जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का मौका मान रही है। जिससे 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए आधार तैयार किया जा सके।