मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर के दो युवक संजू उरांव व हेमंत उरांव कुछ निजी काम से टीमरलगा के हिच्छा गांव गए हुए थे, जहां से वापस चंद्रपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जगदंबा वाटर पार्क के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही सफेद रंग की आर्टिगा कार सीजी 13 बीडी 0765 ने सबसे पहले पल्सर बाइक को ठोकर मारी। जिसमें सवार चंद्रपुर के संजू उरांव पिता विजय उरांव उम्र 25 वर्ष व हेमंत उरांव उम्र 25 वर्ष को काफी चोट आई और हेमंत उरांव की मौत हो गई व संजू उरांव की पैर की हड्डी टूट गई। जिसे आनन फानन में
रायगढ़ मेडिकल कालेज ले जाया गया।
शादी में आया था युवक
वहीं जानकारी मिली है कि मृतक हेमंत उरांव साजापली जिला महासमुंद का रहने वाला था जो चंद्रपुर अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आया हुआ था । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आर्टिगा कार इतनी तेज रतार में थी कि पल्सर को ठोकर मारने के बाद सारंगढ़ के रेड़ा महुआपली के रहने वाले भरत लाल जायसवाल उम्र 50 वर्ष जिनका चंद्रपुर में मोबाइल की दुकान है जिसे बंद करके अपनी स्कूटी से वापस घर महुआपाली जा रहा था उसे भी पीछे से ठोकर मारकर चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनो घालयों को रात में ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
स्कूटी में लग गई आग
अर्टिगा कार की टक्कर से पल्सर जहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं इस हादसे में स्कूटी में आग लग गई जो धू धू कर जलता रहा । घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।