scriptCG News: गांजा तस्कर के 17.31 लाख रुपए को पुलिस ने कराया होल्ड, आरोपी गिरफ्तार | CG Crime News: Police seized Rs 17.31 lakh of ganja smuggler | Patrika News
रायगढ़

CG News: गांजा तस्कर के 17.31 लाख रुपए को पुलिस ने कराया होल्ड, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: रायगढ़ जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट पर प्रहार करते हुए ओडिशा से मुख्य सप्लायर सुबोध सा को पकड़ लिया है।

रायगढ़Feb 01, 2025 / 01:42 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: गांजा तस्कर के 17.31 लाख रुपए को पुलिस ने कराया होल्ड, आरोपी गिरफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट पर प्रहार करते हुए ओडिशा से मुख्य सप्लायर सुबोध सा को पकड़ लिया है। पुलिस ने उसकी तस्करी से अर्जित 17.31 लाख रुपए की अवैध कमाई को बैंक खाते में होल्ड करा दिया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 जनवरी को चक्रधरनगर पुलिस ने वीआईपी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए चिटकाकानी क्षेत्र में नाकेबंदी की थी। इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस बैरिकेड से पहले ही यू-टर्न लेने की कोशिश करने लगा, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली, तीन आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: ओडिशा से मुख्य गांजा तस्कर गिरफ्तार

सतर्क जवानों ने पीछा कर बाइक के पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक कमलेश साहू (30) के पास से 7.220 किलोग्राम गांजा बरामद की। वहीं उसका फरार साथी राजकुमार साहू का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कमलेश को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। वहीं फरार आरोपी राजकुमार साहू (25) की तलाश की जा रही थी।
इस बीच मुखबिरों से मिली सूचना पर 18 जनवरी को सक्ती जिले में उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने ओडिशा से गांजा लाने और अपने साथी कमलेश के साथ मिलकर इसे बेचने की योजना स्वीकार की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना सीजी 11 एए 4124 भी जब्त कर ली।

Hindi News / Raigarh / CG News: गांजा तस्कर के 17.31 लाख रुपए को पुलिस ने कराया होल्ड, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो