CG Crime News: पुलिस ने किया FIR दर्ज
इसी तरह की दूसरी घटना में शिवम विहार कालोनी निवासी शुभम् राय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके नाम से पंजीकृत एचएफ डीलक्स मोटर
सायकल क्रमांक सीजी 04 एनएस 1595 को 14 जनवरी की रात 10 बजे किराये के मकान के सामने हैण्डल लॉक करके खड़ा किया था अगले दिन सुबह 8 बजे देखा तो मोटर सायकल को जिस जगह खडा किया था वहां से गायब था।
काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल नहीं मिलने से अज्ञात
चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ऐसे में सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात आरोपियाें के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
पुलिस गस्त पर सवाल
उल्लेखनीय है कि विगत कुछ माह से शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा। इससे पुलिस गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। शहरवासियों की माने तो लगभग सभी मकानों के बाहर रात में बाइक खड़ी रहती है। पुलिस के सुस्त होने के कारण चोर आसानी से बाइकों को पार कर रहे हैं। करीब सप्ताहभर पहले भी चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से एक ही रात में दो बाइक की चोरी हुई थी, जिसका भी अभी तक सुराग नहीं मिला है।