CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिजली विभाग के पावर हाउस में भीषण आग लगने से खलबली मच गई। कोतरा रोड स्थित सब स्टेशन में भड़की आग ने कई ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण को अपनी चपेट में लिया है। खबरों की माने तो आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। इस घटना से करोड़ों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।
विकाराल रूप चुकी भीषण आग की लपटे और धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक दिखाई देर रहा है। इसे देखते हुए आसपास के लोगों को घर खाली कराया जा रहा है। बता दें कि घटना स्थल के पास ही गजनदपुरम कॉलोनी है, कॉलोनी के कुछ हिस्से में रहने वाले लोगों को भी मकान खाली कराया गया है। हवा की वजह से आग बढ़ने की संभावना है। वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी हुई है।
CG News: रायपुर में हो चुकी है ऐसी घटना
रायगढ़ की तरह रायपुर में भी बिजली विभाग के सब स्टेशन में आग लग चुकी है। पिछले साल ही राजधानी के कोटा स्थित CSPDCL के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगी थी। जिसे भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। वहीं अब रायगढ़ में ठीक इसी प्रकार बिजली विभाग के पावर हाउस में आग भड़की है। यहां भी सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरण रखे हुए हैं। यह बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा है। रायपुर में हुई घटना से सबक नहीं लिए और फिर से रायगढ़ में आगजनी की घटना हो गई।