यह भी पढ़ें:
CG Elephant News: कोरबा से आए घायल हाथी की उपचार के दौरान मौत.. इससे करीब एक साल का हाथी का बच्चा भी था।
हाथियों का दल तालाब में नहा रहा था। इस समय हाथी का बच्चा बडृे हाथियों के बीच दब गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों से मिली सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पीएम रिपोर्ट में भी पानी में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत होने की बात आई है।
जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बीते सोमवार की रात यह दल जंगल से निकल पर जामपाली गांव के करीब पहुंचा। बताया जा रहा है कि जामपाली गांव
जंगल से लगा हुआ है। जंगल से करीब सौ मीटर दूर ही एक ग्रामीण का निजी तालाब है। यहां पानी भरे होने की वजह से हाथियों का दल नहाने के लिए उतारा। एक साथ काफी हाथी तालाब में नहाने उतरे, इस समय एक हाथी शावक बड़े हाथियों के बीच दब गया और पानी से बाहर नहीं निकल सका।
इससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे तो हाथी का शव पानी के ऊपर तैर रहा था। ऐसे में ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी। मामले की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। वन अमला के साथ पशु विभाग के चिकित्सक भी थी। मौका मुआयना के बाद हाथी के शव को बाहर निकाल कर परिक्षण किया गया। वहीं मौके पर ही चिकित्सकों की टीम ने पीएम किया। प्रारंभिक पीएम में भी हाथी की मौत पानी में डूबने से होने की बात कही जा रही है। वन अमला ने पीएम के बाद हाथी के शव का अंतिम संस्कार करते हुए उसे दफना दिया है।