scriptCG News: रायगढ़ प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला, ग्राम पंचायतों में UPI से हो रही टैक्स वसूली | CG News: Chhattisgarh's first digital panchayat district Raigarh | Patrika News
रायगढ़

CG News: रायगढ़ प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला, ग्राम पंचायतों में UPI से हो रही टैक्स वसूली

CG News: खास बात यह है कि 330 पीवीटीजी बिरहोर परिवारों ने भी यूपीआई से टैक्स भुगतान शुरू कर दिया है, जो डिजिटल समावेशन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

रायगढ़May 13, 2025 / 09:35 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: रायगढ़ प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला, ग्राम पंचायतों में UPI से हो रही टैक्स वसूली
CG News: रायगढ़ जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां ग्राम पंचायतों में टैक्स और शुल्क का भुगतान अब डिजिटल माध्यम यानी यूपीआई के जरिए किया जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स, बाजार शुल्क, जलकर और स्वच्छता कर जैसे भुगतान अब ग्रामीण अपने मोबाइल फोन से आसानी से कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

CG News: यूपीआई से टैक्स भुगतान शुरू

जिले की सभी 549 ग्राम पंचायतों में यूपीआई आधारित टैक्स वसूली की व्यवस्था लागू कर दी गई है। पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर यूपीआई क्यूआर कोड लगाए गए हैं। रायगढ़ जिले के 7 में से 5 ब्लॉक आदिवासी बहुल हैं। यहां भी यह डिजिटल भुगतान प्रणाली लागू कर दी गई है। खास बात यह है कि 330 पीवीटीजी बिरहोर परिवारों ने भी यूपीआई से टैक्स भुगतान शुरू कर दिया है, जो डिजिटल समावेशन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें

Liquor Seized in CG: 8 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, FIR दर्ज..

यूपीआई प्रणाली लागू होने के बाद ग्राम सभाओं में लोगों की भागीदारी भी बढ़ी है। तीन पंचायतों में किए गए विश्लेषण से पता चला है कि ग्राम सभाओं में लोगों की उपस्थिति में 57 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। इससे साफ है कि ग्रामीण अब पंचायत व्यवस्था में अधिक रुचि ले रहे हैं।

ग्राम पंचायतों को भी होगा फायदा

CG News: इस पहल से ग्राम पंचायतों में खाता रखरखाव, ऑडिट प्रक्रिया और नकद बहीखाता मिलान में भी काफी सुविधा हो गई है। हर लेन-देन का डिजिटल रेकॉर्ड मौजूद होने से वित्तीय प्रणाली ज्यादा पारदर्शी और सुचारू हो गई है।

Hindi News / Raigarh / CG News: रायगढ़ प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला, ग्राम पंचायतों में UPI से हो रही टैक्स वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो