scriptCG News: डिप्टी कलेक्टर के बेटे की मौत, दोस्तों के साथ घूमने गया था डैम, गोताखोरों ने निकाली लाश | CG News: Deputy collector's son died, had gone to visit the dam with friends | Patrika News
रायगढ़

CG News: डिप्टी कलेक्टर के बेटे की मौत, दोस्तों के साथ घूमने गया था डैम, गोताखोरों ने निकाली लाश

CG News: डैम में नौका विहार के दौरान वह पानी में डूब गया। देर रात तक खोजबीन की। वहीं आज सुबह फिर से युवक की तलाशी शुरू की। जिसके बाद गोताखोरों ने उसका शव डैम से बरामद किया।

रायगढ़Jan 22, 2025 / 12:49 pm

चंदू निर्मलकर

CG News
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डिप्टी कलेक्टर के बेटे की मौत डैम में डूबने से हो गई। गोताखोरों ने आज सुबह डैम से शव निकाला। बताया गया कि मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने टीपाखोल डैम गया था। डैम में नौका विहार के दौरान वह पानी में डूब गया। देर रात तक खोजबीन की। वहीं आज सुबह फिर से युवक की तलाशी शुरू की। जिसके बाद गोताखोरों ने उसका शव डैम से बरामद किया।
cg news

CG News: सुबह मिली लाश

जानकारी के अनुसार बालोद डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा का पुत्र 24 वर्षीय जॉय लकड़ा अपने दो अन्य साथियों के साथ रायगढ़ आया था। यहां टिपाखोल डैम घूमने पहुंचा था। इस दौरान वह डैब में डूब गया, इसकी जानकारी युवकों ने दी। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक की खोजबीन शुरू की। साथ ही जिंदल प्लांट की मदद भी ली गई। बता दें कि ​डिप्टी कलेक्टर की पत्नी जिंदल स्कूल रायगढ़ में टीचर है। जॉय की तलाश के लिए जिंदल के डॉग स्क्वायइड एवं गार्ड्स का भी सहारा लिया गया। देर रात खोजबीन के बाद आज सुबह जिला प्रशासन की ओर से गोताखोरों की टीम डैम में उतर कर खोज की।
यह भी पढ़ें

CG News: डैम में डूबा डिप्टी कलेक्टर का बेटा, दोस्तों के साथ आया था घूमने

नहीं आता था तैरने

बताया गया कि मृतक जॉय लकड़ा दिल्ली में पढ़ाई करता था। कॉलेज की छुट्टी में रायगढ़ आया हुआ था। जहां मंगलवार की शाम 8 से साढ़े 8 बजे के आसपास अपने दो दोस्तों के साथ टीपाखोल डैम घूमने गया हुआ था। डैम के ऊपर गेट खोलने वाले पॉइंट में खड़ा था, तभी उसका ईयरबड्स पानी में गिर गया, बैगर पानी के गहराई का पता किए जब वह पानी में उतरा तो डूबने लगा। इस दौरान वहां मौजूद उसके दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन उन्हें भी तैरना नहीं आता था, ऐसे में वे अपने दोस्त को नहीं बचा सके। फिलहाल पुलिस शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Hindi News / Raigarh / CG News: डिप्टी कलेक्टर के बेटे की मौत, दोस्तों के साथ घूमने गया था डैम, गोताखोरों ने निकाली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो