CG News: जानें क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के ग्राम कोडीकला का रहने वाला विमलेश कुमार 32 साल CAF 8-BN बटालियन D कंपनी पुलिस लाईन उर्दना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। विमलेश कुमार को करीब डेढ़ माह से खरसिया विधायक उमेश पटेल के गृह निवास नंदेली में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है। शुक्रवार की रात 12 बजे से 3 बजे तक विमलेश संत्री ड्यूटी पर तैनात था। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी
CG News: तभी रात करीब साढ़े 12 बजे गांव के तालाब की ओर से शिवा यादव, शनि यादव एवं भुरू केशरवानी आए और
विधायक बंगला के सामने जोर-जोर से गाली गलौज कर रहे थे। तब विमलेश ने उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया, तो शिवा यादव, शनि यादव व भुरू ने विमलेश के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इससे विमलेश के पीट व शरीर के अन्य हिस्से पर चोट पहुंची। घटना के बाद विमलेश ने मामले की सूचना कोतरा रोड थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)- BNS, 121- BNS, 132- BNS, 221- BNS, 296(B)-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।