वहीं पहले चरण में डाले गए वोट के आंकड़े सामने आए हैं। कुछ स्थानों में अच्छे तो कहीं वोटर्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं पहले चरण के बाद अब 20 फरवरी को दूसरे चरण में 43 और 23 फरवरी को तीसरे चरण में 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा।
CG Panchayat Elections 2025: रायगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 प्रथम चरण – मतदान
सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
रायगढ़: 27.12
पुसौर: 24.49
कुल: 25.77 धमतरी में 10 बजे तक मतदान प्रतिशत धमतरी जनपद- 10.51%
मगरलोड जनपद- 11.00% बीजापुर – 9 बजे तक मतदान 7.1% प्रतिशत दुर्ग – 73 ग्राम पंचायत में 9 बजे तक 12.80 % मतदान जशपुर बगीचा निर्वाचन क्षेत्र में 11 बजे की स्थिति में 24.93 प्रतिशत मतदान
सरायपाली के 107 पंचायतों के 94 पंचायतों में हो रहा सरपंच चुनाव स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है। जिले के 3 विकासखंड
कांकेर, चारामा और नरहरपुर में मतदान हो रहा है।