scriptCG News: डैम में डूबा डिप्टी कलेक्टर का बेटा, दोस्तों के साथ आया था घूमने | Deputy Collector's son drowned in the dam | Patrika News
रायगढ़

CG News: डैम में डूबा डिप्टी कलेक्टर का बेटा, दोस्तों के साथ आया था घूमने

CG News: साथियों के साथ रायगढ़ जिले टिपाखोल डैम घूमने आया हुआ था, जहां नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया, इसकी जानकारी युवकों ने दी।

रायगढ़Jan 22, 2025 / 09:51 am

Love Sonkar

cg news

cg news

CG News: रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां टिपाखोल डैम में डिप्टी कलेक्टर का बेटा डूब गया है। देर रात होने के बावजूद युवक की खोजबीन जारी रही। पर अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: गौरघाट जलप्रपात में डूबा युवक.. दूसरे दिन भी नहीं चल पाया पता, रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में जुटी

जानकारी के अनुसार डैम में लापता युवक बालोद डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा का पुत्र बताया जा रहा है, और मम्मी जिंदल स्कूल रायगढ़ में टीचर है। युवक का नाम जॉय लकड़ा उम्र लगभग 25 वर्ष है, जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था। जॉय अपने दो अन्य साथियों के साथ रायगढ़ जिले टिपाखोल डैम घूमने आया हुआ था, जहां नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया, इसकी जानकारी युवकों ने दी।
वहीं सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हो गए, युवक की खोज में टीम लग गई, साथ ही जिंदल प्लांट की मदद भी ली गई, जिंदल के डॉग स्क्वायइड एवं गार्ड्स की टीम सर्च लाइट के साथ सर्चिंग ऑपरेशन में जुटे हुए है। देर रात होने के बावजूद युवक की खोजबीन जारी है, जिला प्रशासन की ओर से गोताखोरों की टीम देर रात मौके पर पहुंची, और तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News / Raigarh / CG News: डैम में डूबा डिप्टी कलेक्टर का बेटा, दोस्तों के साथ आया था घूमने

ट्रेंडिंग वीडियो