CG News: धुएं के विवाद पर युवक को मारी गोली
रात करीब साढ़े 9 बजे दुकान के शटर में पत्थर मारने की आवाज सुनकर वे बाहर निकले। वहां दो व्यक्ति दरवाजा के पास खड़े थे और उन्होंने बदबू के संबंध में पूछा तो सलमान ने प्लास्टिक जलाने की बात बताई। इसी बीच
दुकान के बगल में स्थित संध्या रेस्टोरेंट की ललिता बघेल, कृष्णा राजपूत अपनी महिला साथी गौरी बरेठ और एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंचीं और मारपीट करने लगी। इसकी जानकारी मिलते ही बेकरी मालिक विवेक केशरवानी अपने दोनों बेटों और अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा।
इस बीच कृष्णा राजपूत ने पिस्टल से बेकरी में काम करने वाले मुखलाल मांझी (40 वर्ष) निवासी हाजीपुर को गोली मार दी। गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे सारंगढ़ के राधाकृष्णा
अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर सारंगढ़ पुलिस ने कृष्णा राजपूत, ललिता बघेल, गौरी बरेठ व पिंटू जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया है।