scriptCG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में 48 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी, Alert जारी… | Heavy rain warning in Chhattisgarh within 48 hours | Patrika News
रायगढ़

CG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में 48 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी, Alert जारी…

CG Monsoon 2025: रायगढ़ जिले में हो रहे लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 48 घंटे के लिए जिले में यलो अलर्ट जारी किया है।

रायगढ़Jul 11, 2025 / 02:50 pm

Shradha Jaiswal

छत्तीसगढ़ में 48 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी(photo-patrika)

छत्तीसगढ़ में 48 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी(photo-patrika)

CG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हो रहे लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 48 घंटे के लिए जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश होने चेतावनी दी है। इसको लेकर डूबान क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। हालांकि जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके।

CG Monsoon 2025: रूक-रूक कर लगातार बारिश

जिले में विगत 15 दिनों से रूक-रूक कर लगातार बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले भी उफान पर हैं। अब खेती किसानी के भी काम में तेजी आ गई है। गुरुवार की सुबह मौसम साफ था और हल्की धूप भी निकली थी, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव हुआ और करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई। इसके बाद पूरे दिन बूंदा-बांदी का दौर चलता रहा है।
मौसम विभाग द्वारा गुरुवार दोपहर से लेकर शनिवार दोपहर तक जिले में भारी वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई एडवायजरी पर गौर करें तो एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण झारखंड और उसके आसपास स्थित है जो 5.7 किमी ऊंचाई पर बना हुआ है।

गरज-चमक के साथ भारी वर्षा

साथ ही मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर सूरतगढ़, भिवानी, अलीगढ़, बांदा, डाल्टेनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके अलावा एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश से झारखंड तक, उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किमी से 1.5 किमी तक बना हुआ है।
साथ ही एक द्रोणिका पश्चिम असम से विदर्भ तक, उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 3.1 किमी ऊंचाई तक बना हुआ है। जिसके चलते जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 11 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही जिले के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगामी १६ जुलाई से वर्षा की गतिविधि में कमी आने की संभावना बन रही है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने गुरुवार को यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगामी 48 घंटे में प्रदेश के रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, मुंगेली तथा कोरबा जिले में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

घंटेभर की बारिश से शहर हुआ तरबतर

गुरुवार को दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव हुआ और करीब घंटाभर तक हुए मुसलाधार बारिश से शहर तरबतर हो गया। हालांकि कुछ ही देर में बारिश बंद हो जाने के बाद लोग अपने कार्य पर निकल गए। सुबह दोपहर और शाम को बारिश होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को ज्यादा समस्या हो रही है।

मौसम को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा लगातार जारी किए जा रहे कभी यलो तो कभी आरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। जिससे लगातार डूबान वाले क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में रहने की समझाईश दी जा रही है। इसके साथ ही बाढ़ रेस्क्यू टीम को भी अलर्ट किया गया है, ताकि अगर कहीं अप्रिय स्थिति बनती है तो उसे आसानी से निपटा जा सके। हालांकि अभी तक जो भी बारिश हुई है वह कुछ देर तेज वर्षा होने के बाद बंद हो जा रहा है, जिसके चलते अभी तक कहीं समस्या नहीं आई है।

Hindi News / Raigarh / CG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में 48 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी, Alert जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो