बीती रात शहर के अंबेडकर चौक में एक गिट्टी लोड हाइवा चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक स्कूटी सवार को ठोकर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कांग्रेस के पूर्व पार्षद का भाई है।
Raigarh Accident News: सड़क दुर्घटना..
शहर के अंदर से लंबे समय से
भारी वाहनों का आवागमन रात हो हो रहा है। इन वाहनों को शहर में नहीं प्रवेश करने के लिए कई बार विरोध भी किया गया, लेकिन प्रशासन इन्हें खुली छुट दे रखी है। इससे रात होते ही हर दिन बोईरदार रोड व जामगांव रोड की तरफ से सैकड़ों की संख्या में ट्रेलर, हाइवा व ट्रक को सुरक्षा नियमों को दरकिनार करते हुए शहर में प्रवेश कर रही है।
गुुरुवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के मधुबनपारा निवासी वार्ड क्रमांक 9 के पूर्व पार्षद स्व. कमल पटेल का बड़ा भाई बोधराम पटेल (59 वर्ष) अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी-12बीए 1773 से डिग्री कालेज की तरफ से घर लौट रहा था। इस दौरान नो-एंट्री क्षेत्र प्रवेश करते हुए सामने से आ रही हाइवा क्रमांक सीजी-13 एआर5750 के चालक ने गिट्टी से भरे हाइवा को तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से स्कूटी चालक को अपनी चपेट में ले लिया।
इससे स्कूटी हाइवा में फंस गई और स्कूटी व चालक को घसीटते हुए काफी दूर गई। हादसे से बोधराम की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आसपास के राहगीरों ने देखा तो शोर मचाया जिससे हाइवा चालक ने वाहन को रोका। इसकी सूचना मिलते ही चक्रधरनगर
पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को हिरासत में लेते हुए मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजा। शुक्रवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
छातामुड़ा चौक पार कर पहुंचा था हाइवा
वहीं सूत्रों की मानें तो सेंदुरस में स्थित जय मां शारदा मिनरल्स से हाइवा चालक ने गिट्टी लोड कर छातामुड़ा चौक से ही होकर शहर में प्रवेश की और जूटमिल थाना व चक्रधरनगर थाना के सामने से ही होकर निकल रही थी। इस दौरान जब कलेक्टोरेट के समीप अंबेडकर चौक के पास पहुंची तो स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज
शुक्रवार को सुबह मृतक के भाई दौलत पटेल की रिपोर्ट पर चक्रधरनगर पुलिस ने
हाइवा चालक मिथलेश कुमार (25 वर्ष), निवासी तलसबरिया, जिला गढ़वा (झारखंड) के खिलाफ धारा 105 व 3/181 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
खर्च बचाने के लिए शहर गुजर रही वाहनें
विगत छह माह से गोवर्धनपुर पुलिया खराब होने के सभी भारी वाहन रात के समय शहर की सड़कों से होकर गुजर रही है। ऐसे में कई बार तो बोइरदादर से लेकर चक्रधरनगर चौक तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है। लोगों के विरोध के बाद कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया था कि कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगी, लेकिन इस आदेश को अनदेखी करते हुए भारी वाहन चक्रधरनगर थाना और जूटमिल थाना दोनों ओर से आते है। यहां की
पुलिस इन पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करती है।
भारी वाहनों को लेकर पूर्व में रोक लगाई गई थी, इसके बाद भी वाहन आ रहे हैं? अभी भी रोक लगी है, चोरी-छिपे घुस रहे हैं। इसकी जांच की जाएगी। %हर दिन सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरती है।
रात 10 बजे के बाद शहर में नो-एंट्री है। इसके बाद भी अगर आ रही है तो कार्रवाई होगी। ‘आरोप है कि पुलिस खुद भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति देती हैैं?
यह आरोप पूरी तरह से निराधार है। इस पर रोक लगाने के लिए क्या करेंगे? *इसकी जांच की जाएगी और पाए जाने पर कार्रवाई होगी।